गिद्धौर : मौरा स्थित नया घनश्याम स्थान में 22 अप्रैल से होगा 24 घंटे का सीताराम धुनी अष्टयाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

गिद्धौर : मौरा स्थित नया घनश्याम स्थान में 22 अप्रैल से होगा 24 घंटे का सीताराम धुनी अष्टयाम

मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 18 अप्रैल 2205, शुक्रवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के झा टोला स्थित नया घनश्याम स्थान में ब्राह्मण समाज द्वारा मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर 2 बजे से 24 घंटे के अखंड सीताराम धुनी अष्टयाम का शुभारंभ किया जाएगा, जो अगले दिन 23 अप्रैल को उसी समय समाप्त होगा।

इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय ब्राह्मण समाज के सदस्य पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। आयोजन समिति में शिरोमणि झा, चन्दन झा, धनंजय झा, गोपाल झा, पवन झा, रवि झा, मधुर झा, महेश झा, कन्हैया झा, कारू झा, अमरजीत कुमार झा सहित अन्य कई ग्रामीण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
सीता राम धुनी अष्टयाम के दौरान पूरे 24 घंटे तक सतत रूप से 'सीताराम' नाम संकीर्तन और पूजा-अर्चना की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक एकता, भक्ति भावना का संचार तथा ग्रामवासियों में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है।

ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और सभी वर्गों के लोग इसमें भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक होगा, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक सहभागिता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

Post Top Ad -