गिद्धौर डायट में प्रारंभ हुआ शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण, शिक्षण कौशल विकास पर विशेष जोर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 16 अप्रैल 2025

गिद्धौर डायट में प्रारंभ हुआ शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण, शिक्षण कौशल विकास पर विशेष जोर

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 अप्रैल 2025, बुधवार : राज्य शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण संस्थान, पटना के निर्देश पर सत्र 2025-2026 के लिए प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5) के शिक्षकों का आवासीय सेवाकालीन प्रशिक्षण गिद्धौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में प्रारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें जिले भर से चयनित 214 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं।

प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षणकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को पब्लिक स्पीकिंग, खेल आधारित शिक्षण, सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा, कला एवं संस्कृति, लैंगिक समानता और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जा रही है।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को समकालीन शिक्षण तकनीकों से लैस करना, शिक्षण में रचनात्मकता और प्रभावशीलता लाना तथा प्रेरणादायक कक्षा वातावरण तैयार करने की क्षमता विकसित करना है, जिससे शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।
प्रशिक्षण सत्र में वशिष्ठ नारायण, लालजी प्रसाद, रविंद्र कुमार, कैलाशपति यादव, संजय कुमार, सुशील रजक, मो. सज्जाद हैदर, आशीष भारती, नवल किशोर तांती, संगीता कुमारी, रिंकू कुमारी, मीना कुमारी समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं।

प्रशिक्षण प्रदान कर रहे विशेषज्ञों में व्याख्याता अनीता मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, सचिन भारती, गौरव कुमार एवं परमजीत कुमार शामिल हैं।

पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी प्राचार्य नावेद खान के निर्देशन में की जा रही है। प्रशिक्षण को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और वे इसे अपने शैक्षिक जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरक अनुभव मान रहे हैं।

यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों की क्षमता का विकास करेगा, बल्कि बच्चों की संपूर्ण शिक्षा गुणवत्ता को भी नई दिशा प्रदान करेगा।

Post Top Ad -