गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 अप्रैल 2025, बुधवार : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा पूर्व सांसद एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में चलाए जा रहे कर्पूरी रथ भ्रमण कार्यक्रम के तहत रथ गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत अंतर्गत केतरू नवादा गांव पहुंचा।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि कर्पूरी रथ का उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा किए गए विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाना है, विशेष रूप से अति पिछड़ा वर्ग के लिए किए गए कार्यों को उजागर करना।
कार्यक्रम में बताया गया कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा पंचायत चुनाव में आरक्षण देने से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को आर्थिक सहायता देने तक कई योजनाएं लागू की गई हैं। बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ₹50,000 और यूपीएससी पीटी पास करने पर ₹1,00,000 की सहायता राशि मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए दी जाती है। इसके अलावा बिहार में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है।
इस कार्यक्रम में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जमुई जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम सदस्य दिनेश कुमार मंडल, मनोज राम, विधानसभा प्रभारी ललन कुशवाहा, निरंजन मंडल, दिनेश तुरी, परमेश्वर रविदास, भोला रविदास, शिव कुमार राम, नरेश राम सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
जनता दल यूनाइटेड का यह अभियान राज्य भर में अति पिछड़ा वर्ग के बीच जागरूकता फैलाने और सरकार की योजनाओं की जानकारी देने हेतु चलाया जा रहा है।