गिद्धौर में रामनवमी की धूम, हनुमान ध्वजारोहण के साथ श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

गिद्धौर में रामनवमी की धूम, हनुमान ध्वजारोहण के साथ श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 अप्रैल 2025, सोमवार : गिद्धौर में रामनवमी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की पूजा कर अपने घरों में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गिद्धौर के प्राचीन महावीर मंदिर के प्रांगण में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने रामनवमी पर्व पर लाल विजय पताका फहराकर ध्वजारोहण किया और संकटमोचन हनुमान की पूजा-अर्चना की।
श्री श्री 1008 महावीर दल व्यायाम शाला समिति के संरक्षक शैलेंद्र कुमार और पूजा समिति के सदस्यों की अगुआई में सैकड़ों ग्रामीणों ने महावीर मंदिर परिसर में लाल पताका फहराया और संकटमोचन हनुमान की पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया। इस दौरान क्षेत्र के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की गई।
रामनवमी के इस पुनीत अवसर पर पूजन समारोह के मौके पर महावीर व्यायाम शाला समिति के सदस्यों द्वारा भव्य जुलूस और शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर रामभक्तों और अखाड़ा दल के सदस्यों द्वारा खेल-तमाशे के माध्यम से आत्मरक्षा से जुड़े जीवन कौशल करतब का प्रदर्शन किया गया।
महावीर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने भोग लगाए और प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की पूजा कर अपने घरों में ध्वजारोहण किया और क्षेत्र के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।

Post Top Ad -