जमुई के सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ "मशाल-2024" खेल आयोजन, प्रतिभाओं की होगी पहचान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 28 अप्रैल 2025

जमुई के सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ "मशाल-2024" खेल आयोजन, प्रतिभाओं की होगी पहचान

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 अप्रैल 2025, सोमवार : जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान के उद्देश्य से "मशाल-2024" खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हो गया है। यह प्रतियोगिता 25 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।

इस प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खेलों में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं भाग ले रहे हैं।
"मशाल-2024" कार्यक्रम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (खेल) सीमा कुमारी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता को लेकर सभी सरकारी विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों और स्वास्थ्य अनुदेशकों को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिन स्कूलों में खेल मैदान उपलब्ध नहीं है, उनके लिए नजदीकी स्कूलों के मैदान में प्रतियोगिता आयोजित करने की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पंजीकरण आधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से कराया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई थी।
प्रतियोगिता का मकसद बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Post Top Ad -