अलीगंज : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लोजपा (रा) द्वारा दी गई श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 28 अप्रैल 2025

अलीगंज : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लोजपा (रा) द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 28 अप्रैल 2025, सोमवार : शनिवार को अलीगंज बाजार स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 27 निर्दोष पर्यटकों की याद में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा जिला उपाध्यक्ष बखोरी पासवान ने की। सभी उपस्थित लोगों ने मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर लोजपा आर के कर्मचारी यूनियन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रविशंकर पासवान ने आतंकवादी हमले की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या समूचे देश के लिए अत्यंत दुखद और पीड़ादायक घटना है। उन्होंने कहा कि इस नृशंस हमले की जितनी भी भर्त्सना की जाए, वह कम होगी। रविशंकर पासवान ने कहा कि इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हम सभी दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह, राजकुमार पासवान, राजेश पासवान, जितेंद्र पासवान, गोपाल सिंह, गुलटेन सिंह, मनोज कुशवाहा, मुकेश कुमार, मंटु सिंह, नवल कुमार सिंह, धर्मेंद्र पासवान, रामजी प्रसाद, अशोक यादव, मनोज यादव, गोरेलाल यादव, अर्जुन सिंह, महेश सिंह राणा, पवन कुमार दास सहित कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए सभी पर्यटकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

Post Top Ad -