- गिद्धौर-निजुआरा बायपास बना जानलेवा रास्ता, हर कदम पर खतरा
- बारिश के बाद सड़क पर पसरा जलजमाव, ग्रामीणों में आक्रोश
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 अप्रैल 2025, शनिवार : गिद्धौर से निजुआरा होते हुए मांगोबंदर तक जाने वाली बायपास सड़क इन दिनों जानलेवा बन चुकी है। हाल ही में हुई बिन मौसम बारिश के बाद यह सड़क जगह-जगह गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश के पानी से गड्ढे भर गए हैं, जिससे हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है।
यह बायपास सड़क गिद्धौर प्रखंड को मौरा, निजुआरा, और मांगोबंदर जैसे कई गांवों से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है, लेकिन बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी यह सड़क अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।
मौरा, धोबघट, बंधौरा, धनियांठीका, अलखपुरा और निजुआरा गांव के स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क पर चलना अब किसी जोखिम से कम नहीं। दोपहिया वाहनों से यात्रा करना बेहद कठिन हो गया है। आए दिन बाइक सवार गिरते हैं और छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अब तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी ने लोगों के आक्रोश को और बढ़ा दिया है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए। यह बायपास न सिर्फ हजारों लोगों की जीवनरेखा है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और व्यापारियों के लिए भी बेहद जरूरी मार्ग है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर अब भी सुधार नहीं हुआ, तो जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन को मजबूर होगी।