गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव, सुशांत ने रेल मंत्री को कराया ध्यान आकृष्ट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 13 अप्रैल 2025

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव, सुशांत ने रेल मंत्री को कराया ध्यान आकृष्ट

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 अप्रैल 2025, रविवार : दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले गिद्धौर रेलवे स्टेशन की खस्ताहाल स्थिति एक बार फिर से सुर्खियों में है। डाउन प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है, जिससे यात्रियों को रोजमर्रा के सफर में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है।
यात्रियों के लिए उपलब्ध शौचालय जर्जर अवस्था में है, जिसमें न तो दरवाजा सही है और न ही पानी की सुविधा।
प्रतीक्षालय की छत और दीवारों में सीलन फैली हुई है, जबकि फर्श पर गंदगी और मिट्टी का अंबार देखा गया।
यही नहीं, स्टेशन पर कूड़ेदान की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे चारों ओर कचरा फैला रहता है।
पंखों का अभाव और लटकती ट्यूबलाइटें गर्मी के मौसम में यात्रियों की तकलीफ को और बढ़ा रही हैं।
इस मुद्दे को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और दानापुर रेल मंडल के डीआरएम को एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से स्टेशन की दयनीय स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने मांग की है कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए।
सुशांत ने कहा—
गिद्धौर एक व्यस्त स्टेशन है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव रेलवे की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। यात्रियों की सुविधा के लिए अविलंब सुधार कार्य शुरू किया जाना चाहिए।
स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने भी रेलवे प्रशासन से मांग की है कि स्टेशन पर स्वच्छता, पेयजल, शौचालय और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए।
अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग इस जनहित के मुद्दे पर कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है।

Post Top Ad -