जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 13 अप्रैल 2025, रविवार : जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य कर रही सामाजिक संस्था ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ ने रविवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्था के बैनर तले 484वीं साइकिल यात्रा निकाली गई, जिसमें 10 सदस्यीय दल ने जमुई से करीब 18 किलोमीटर दूर कुंदरी गांव तक साइकिल यात्रा की। इस मौके पर बाबा साहेब की विचारधारा को याद करते हुए पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे शुभम सिंह ने कहा, "बाबा साहेब जैसी महान विभूतियों का जन्म होना देश के लिए गर्व की बात है। हमें उनके विचारों को आत्मसात कर समाज को समानता और स्वच्छता की ओर ले जाना चाहिए। पौधारोपण करके हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।"
संस्था के सदस्य पंकज कुमार ने कहा, "जिस प्रकार एक शिक्षक समाज के मानव संसाधन का विकास करता है, उसी प्रकार एक पेड़ पर्यावरण को शुद्ध कर हमें जीवन देता है। हमें प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देना चाहिए।"
इस अवसर पर उपस्थित अन्य सदस्यों में केपी शौर्य, विवेक कुमार, गोलू कुमार, हर्ष कुमार, शिवम् कुमार, उमेश सिंह, राकेश कुमार, सत्यम कुमार, सिप्पू सिंह परिहार, सोनू सिंह, छोटू कुमार समेत कई ग्रामीण भी शामिल रहे।
संस्था ने आमजन से अपील की है कि किसी भी महापुरुष की जयंती या पुण्यतिथि पर पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दें और पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने में योगदान करें।