जमुई जिले में तूफान और बारिश से फसलों को भारी नुकसान, सांसद ने की क्षतिपूर्ति की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

जमुई जिले में तूफान और बारिश से फसलों को भारी नुकसान, सांसद ने की क्षतिपूर्ति की मांग

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 14 अप्रैल 2025, सोमवार : बीते 10 अप्रैल को जमुई जिले में आए भयंकर आंधी-तूफान और मूसलधार बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जिले के कई प्रखंडों और पंचायतों में फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसानों की आजीविका पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जमुई सांसद अरुण भारती ने जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा (DM Abhilasha Sharma) को पत्र लिखकर प्रभावित क्षेत्रों का त्वरित सर्वेक्षण कराने और किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। सांसद ने पत्र में कहा है कि झाझा, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, सोनो, चकाई, इस्लामनगर अलीगंज, खैरा, सिकन्दरा, जमुई और बरहट प्रखंडों में गेहूं, मूंग, अरहर और आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

सांसद अरुण भारती (Jamui MP Arun Bharti) ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि इस कठिन समय में किसानों को तत्काल राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि "प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।"
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि जनजीवन को हुई क्षति की भरपाई के लिए प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता अत्यंत सराहनीय रही है। अब आवश्यकता है कि फसलों की क्षति का प्रखंड स्तर पर शीघ्र आकलन कर, पात्र किसानों को उचित क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके और वे पुनः खेती कार्यों की ओर लौट सकें।

क्षेत्रीय जनता को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करेगा और प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जाएगी।

Post Top Ad -