जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 12 अप्रैल 2025, शनिवार : बिहार के मुख्य सचिव आईएएस अमृत कुमार मीना और बिहार राज्य पथ निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक आईएएस शीर्षत कपिल अशोक ने पटना में जमुई जिले के ख्यातिप्राप्त जेवलिन थ्रो एथलीट और कोच सूरज कुमार को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सूरज कुमार को प्रतीकस्वरूप एक जेवलिन और जेवलिन थ्रो जूते प्रदान किया गया। यह सम्मान उनके खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और भावी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की उनकी समर्पित भूमिका को मान्यता देने के रूप में दिया गया।
मुख्य सचिव अमृत कुमार मीना ने कहा—
सूरज कुमार जैसे युवा खिलाड़ी राज्य का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी।
इस समारोह में खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारी, स्थानीय खेल संगठन के सदस्य और कई युवा खिलाड़ी भी उपस्थित थे। सूरज कुमार ने इस सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा और वे आगे भी बिहार के लिए नई उपलब्धियां हासिल करने का प्रयास करते रहेंगे। वहीं सूरज के सम्मानित होने पर जिले के खेल प्रेमियों ने अधिकारियों को साधुवाद देते हुए सूरज को बधाई दी।