बंधौरा : नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर का एमएलए दामोदर रावत ने किया उद्घाटन, राममय हुआ गांव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

बंधौरा : नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर का एमएलए दामोदर रावत ने किया उद्घाटन, राममय हुआ गांव

मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 12 अप्रैल 2025, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत अंतर्गत बंधौरा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ श्री श्री 108 बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर का उद्घाटन झाझा विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर किया।
विधायक रावत ने इस शुभ अवसर पर कहा कि —
बंधौरा गांव में श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होकर अत्यंत आनंदित हूँ। यह मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र बनेगा।
इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत 9 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ हुई थी। इसके पश्चात तीन दिवसीय वास का आयोजन किया गया। शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई और दोपहर 2 बजे से 24 घंटे के अखंड सीता राम धुन की शुरुआत हुई, जिसकी पूर्णाहुति रविवार 13 अप्रैल को की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य यजमान अमर किशोर प्रसाद एवं लकी कुमारी, सुबोध रावत एवं कविता देवी रहे। समस्त पूजन कार्यक्रम विद्वान आचार्य मदन पांडेय एवं उनके सहयोगी बमशंकर पांडेय द्वारा विधिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।
प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन समारोह की सफलता में ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही। ब्रजकिशोर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष किस्टो रावत, दीनानाथ मंडल, राजेश कुमार मंडल, अमरजीत कुमार, प्रफुल्ल कुमार, सोनू कुमार, गोपाल रावत, सत्यार्थी कुमार, संदीप कुमार, गुलज़ारी कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार सहित कई स्थानीय लोगों ने समर्पित भाव से आयोजन में योगदान दिया। बंधौरा गांव में हुए इस धार्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।

Post Top Ad -