गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 अप्रैल2025, शुक्रवार : अब गिद्धौर और आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को दांतों की किसी भी समस्या के लिए दूर-दराज के शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। गिद्धौर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बगल में एस आर डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ हुआ है, जहां अनुभवी डेंटल सर्जन डॉ. उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
क्लिनिक में दांतों की सफाई, सड़न का इलाज, फिक्स्ड और रिमूवेबल नकली दांत लगवाने, कैप एवं फुल माउथ सेट से लेकर आधुनिक इंप्लांटेशन तक की सुविधाएं उपलब्ध हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि यहां आर.सी.टी. (रूट कैनाल ट्रीटमेंट), हिलते दांतों को स्थिर करना, दांतों के बीच की गैप को भरना, टेढ़े-मेढ़े दांतों का उपचार, पायरिया व ठंडा-गर्म लगने की समस्याओं का समुचित समाधान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि क्लिनिक में साफ-सफाई और मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है ताकि उन्हें एक आरामदायक और सुरक्षित माहौल मिल सके। क्लिनिक का उद्देश्य स्थानीय लोगों को सस्ती, सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली दंत चिकित्सा सेवा प्रदान करना है।
डॉ. उत्कर्ष कुमार ने दांतों को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को नियमित ब्रश करने, मीठे खाद्य पदार्थों के अधिक सेवन से बचने और हर छह महीने में एक बार डेंटल चेकअप कराने की सलाह दी है।
यदि आप भी किसी दांत संबंधी समस्या से परेशान हैं, तो गिद्धौर स्थित एस आर डेंटल क्लिनिक आपके लिए एक भरोसेमंद और विशेषज्ञ समाधान बन सकता है।