गिद्धौर प्रखंड में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन, अध्यक्ष समेत 15 सदस्य नामित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

गिद्धौर प्रखंड में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन, अध्यक्ष समेत 15 सदस्य नामित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 अप्रैल 2025, गुरुवार : बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने अधिसूचना जारी कर जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का पुनर्गठन किया है। इस अधिसूचना में समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा की गई है। सरकार के अपर सचिव निशीथ वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना के अनुसार, यह गठन विभागीय संकल्प संख्या 384, दिनांक 18 नवंबर 2016 के अंतर्गत किया गया है। समिति का उद्देश्य गिद्धौर प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं के प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है।

समिति में अध्यक्ष के रूप में प्रखंड के सेवा पंचायत निवासी विवेकानंद सिंह को नामित किया गया है, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में केवाल गुगुलडीह निवासी राजा बाबू केसरी की नियुक्ति हुई है। अन्य 13 सदस्यों में रतनपुर निवासी अजय ठाकुर, पतसंडा निवासी रेखा देवी, नवादा निवासी मनोज राम, अलखपुरा निवासी बालमुकुंद यादव, रतनपुर निवासी विनय कुमार सिंह, पतसंडा निवासी मो. जसीम, सेवा निवासी मिथिलेश सिंह, सेवा निवासी अनीता देवी, महुलीगढ़ निवासी शिव शंकर तांती, ढोलकटवा निवासी श्रीमती मुन्नी यादव, गिद्धौर निवासी सुमन पांडेय, धोवघट निवासी विकास कुमार एवं कैराकादो निवासी सरवन कुमार शामिल हैं।
समिति में पदेन सदस्य के रूप में लोकसभा, राज्यसभा एवं विधान परिषद के संबंधित सदस्य, क्षेत्रीय विधायक, पंचायत समिति के अध्यक्ष, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, अंचल अधिकारी तथा सदस्य सचिव के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

अधिसूचना के अनुसार, मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल अधिसूचना की तिथि से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक मान्य रहेगा। शेष रिक्त पदों पर आवश्यकतानुसार बाद में नामांकन किया जाएगा। यह कदम गिद्धौर प्रखंड में विकास कार्यों की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Post Top Ad -