झाझा MLA दामोदर रावत ने डिप्टी CM सम्राट चौधरी से की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों की हुई चर्चा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 27 अप्रैल 2025

झाझा MLA दामोदर रावत ने डिप्टी CM सम्राट चौधरी से की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों की हुई चर्चा

पटना/बिहार, 26 अप्रैल। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Bihar Deputy CM Samrat Choudhary) से शनिवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत ने औपचारिक शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जमुई जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य दिनेश मंडल भी उपस्थित रहे।

भेंट के उपरांत झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने झाझा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं तथा विकास से जुड़ी आवश्यकताओं से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
विधायक रावत ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्षेत्र के विकास कार्यों को शीघ्र गति देने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है।

माना जा रहा है कि इस बैठक से झाझा क्षेत्र में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य जनकल्याणकारी परियोजनाओं को बल मिलेगा। स्थानीय जनता को विधायक रावत की इस पहल से बड़ी अपेक्षाएं हैं।

Post Top Ad -