जमुई की बेटी ईशा रानी ने UPSC में हासिल की 384वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

जमुई की बेटी ईशा रानी ने UPSC में हासिल की 384वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन

बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 22 अप्रैल 2025, मंगलवार : जिले के लिए गौरव का क्षण है, जब स्थानीय प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है – ईशा रानी, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 384वीं रैंक हासिल कर जमुई का मान बढ़ाया है।

ईशा रानी, जमुई सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रसिद्ध नारायण सिंह की सुपुत्री हैं। उनकी इस सफलता की जानकारी उनके चाचा ब्रजेश कुमार सिंह ने दी।

लभेत गांव की मेधावी बेटी
बरहट प्रखंड के लभेत गांव की रहने वाली ईशा रानी बचपन से ही मेधावी रही हैं। उन्होंने प्राथमिक से दसवीं तक की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, जमुई से प्राप्त की। इसके बाद बारहवीं की पढ़ाई डीपीएस बोकारो से पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए ईशा ने चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU), पटना से बीए एलएलबी की डिग्री हासिल की।
परिजनों में खुशी की लहर, जमुई में बधाइयों का दौर
ईशा की इस शानदार उपलब्धि पर परिजनों और शुभचिंतकों में उत्साह का माहौल है। पूरे गांव में खुशी की लहर है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

ईशा को जिलेभर के प्रमुख हस्तियों ने बधाई दी है। सभी ने ईशा की मेहनत, लगन और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

एक प्रेरणा बनीं ईशा रानी
ईशा रानी की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि जमुई जैसे अपेक्षाकृत छोटे जिले के छात्रों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

Post Top Ad -