खैरा/सिकंदरा/जमुई। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) की टीम ने खैरा और सिकंदरा प्रखंड के विभिन्न महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करना है।
★ शिविर में योजनाओं की जानकारी और आवेदन का कार्य हुआ संपन्न
शिविर में विकास मित्रों के सहयोग से स्थानीय युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, योजनाओं के नए आवेदन प्राप्त किए गए और पूर्व में प्राप्त आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई। DRCC टीम द्वारा विकास रजिस्टर में सभी नए आवेदनों का अंकन सुनिश्चित किया गया।
★ 26 अप्रैल को चला विशेष अभियान
दिनांक 26 अप्रैल 2025 को आयोजित शिविरों में DRCC की टीम ने विकास मित्रों के साथ मिलकर क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया। खैरा प्रखंड में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में योजनाओं के महादलित समुदाय में क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस मौके पर DRCC के सहायक प्रबंधक (योजना) श्री इन्द्रसेन कुमार सिन्हा, श्री शशि भूषण, आईटी प्रवेक्षक श्री अमित कुमार गुप्ता एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक (योजना) श्री संतोष कुमार साह शिविर में उपस्थित रहे।
★ समीक्षात्मक बैठक और निरंतर प्रयास
सिकंदरा प्रखंड में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ सहायक प्रबंधक (योजना) श्री सचिन कुमार ने सहभागिता की। दोनों प्रखंडों के प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को समग्र वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।
DRCC की ओर से यह बताया गया कि महादलित टोलों में नियमित रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे योजनाओं का समुचित लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुँच सके।