जमुई/बिहार। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस, जमुई के तत्वावधान में 27 अप्रैल को जिले के जय शगुन वाटिका में भव्य कायस्थ महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में न केवल जमुई जिले के चित्रांश परिवारों की सहभागिता रहेगी, बल्कि आसपास के जिलों और प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में चित्रांश समाज के लोग जुटेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा ने बताया कि कायस्थ महाकुंभ में कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथियों में ग्लोबल अध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल मणि, राकेश मणि, डॉ. नम्रता आनंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश महान, नीलेश रंजन, संजय सिन्हा सहित अनेक केंद्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कायस्थ महाकुंभ के दौरान समाज के उत्थान और एकजुटता पर चर्चा के साथ-साथ बच्चों के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान किया जा सकेगा।
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस द्वारा सभी चित्रांश परिवारों से आह्वान किया गया है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज के गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।