बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 27 अप्रैल 2025, शनिवार : गर्मी के प्रचंड तेवरों के बीच जहां हर कोई खुद को सुरक्षित रखने में जुटा है, वहीं 'साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई (रजिस्टर्ड)' ने हरियाली को बचाने की अनूठी पहल शुरू की है। रविवार को संस्था के सदस्यों ने अपने नियमित 486वें रविवारीय साइकिल यात्रा के तहत बरहट प्रखंड के नरसौता गांव पहुंचकर पौधारोपण किया।
इस अभियान के तहत नौ सदस्यों की टीम ने स्थानीय दिलीप यादव और संजू देवी के निजी भूखंड पर लगभग दो दर्जन पौधे लगाए। इस मौके पर संस्था के सक्रिय सदस्य सत्यम कुमार ने कहा–
"गर्मी के मौसम में जैसे हम अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं, वैसे ही पौधों को भी हमारी देखभाल की जरूरत होती है। तेज धूप और लू के चलते पौधे जल्दी मुरझा जाते हैं, जिससे हरियाली भी प्रभावित होती है।"
उन्होंने आम जनता से अपील की कि इस भीषण गर्मी में अपने आसपास के पौधों को रोजाना पानी दें, ताकि हरियाली बनी रहे और पर्यावरण संतुलित रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम में सचिराज पद्माकर ने भी विचार साझा करते हुए कहा–
"एक दिन भी अगर पौधों को पानी न मिले तो वे मुरझा सकते हैं। इसलिए इस मौसम में पौधों को नियमित पानी देना आवश्यक है। यह न केवल पौधों को जीवित रखेगा बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाएगा।"
कार्यक्रम में गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, शुभम सिंह, विवेक कुमार, पंकज कुमार, श्री राम राव, सूरज कुमार राव सहित कई ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने पौधों के संरक्षण के लिए नियमित देखभाल का संकल्प लिया।
'साइकिल यात्रा एक विचार' संस्था के सदस्यों ने बताया कि वे न केवल पौधारोपण कर रहे हैं, बल्कि हर रविवार को जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित भी कर रहे हैं। संस्था ने यह संदेश दिया कि पौधे लगाना ही नहीं, उनकी सुरक्षा और देखभाल भी उतनी ही जरूरी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए संस्था को हर संभव सहयोग देने का वादा किया।