गिद्धौर प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ चैत्र नवरात्रि, ग्रामीणों की सहभागिता रही सराहनीय - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

गिद्धौर प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ चैत्र नवरात्रि, ग्रामीणों की सहभागिता रही सराहनीय

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 अप्रैल 2025, बुधवार : चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर विजया दशमी के दिन गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा, गंगरा और रतनपुर गांवों के दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा पूरे हर्षोल्लास, धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न हुई। यह आयोजन स्थानीय पूजा समितियों की देखरेख में पूर्ण विधि-विधान, नियम-निष्ठा और परंपराओं के पालन के साथ सम्पन्न हुआ। ग्रामीणों की सामूहिक सहभागिता और समर्पण से वातावरण संपूर्ण रूप से भक्तिमय बना रहा।
गुरुवार की देर संध्या, रतनपुर गांव में स्थापित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा गढ़वा नदी में श्रद्धा और मंगल कामनाओं के साथ किया गया। प्रतिमा विसर्जन के पहले मंदिर परिसर में महिलाओं ने परंपरा अनुसार माता को खोईंचा अर्पित किया और माता के अंतिम दर्शन किए। विदाई के इस भावुक क्षण में कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। भक्तों ने ‘जय माता दी’ के गगनभेदी नारों के साथ मां दुर्गा को विदाई दी और अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्र के समय इन गांवों में मां दुर्गा की आराधना का विशेष महत्व होता है। पिछले दो दशकों से रतनपुर के दुर्गा मंदिर, मौरा के दुर्गा मंदिर और गांधी आश्रम गंगरा के दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्त मां दुर्गा की स्थापना करते आ रहे हैं। इन मंदिरों में चैत्र नवरात्र के नौ दिनों तक भक्ति, श्रद्धा और लोक आस्था का एक अनुपम दृश्य देखने को मिलता है। यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था को जीवित रखे हुए है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूती प्रदान करती है।

Post Top Ad -