झाझा विधायक दामोदर रावत का जनसंपर्क अभियान जारी, गिद्धौर आवास पर जनता से की मुलाकात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 28 अप्रैल 2025

झाझा विधायक दामोदर रावत का जनसंपर्क अभियान जारी, गिद्धौर आवास पर जनता से की मुलाकात



गिद्धौर/जमुई। झाझा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दामोदर रावत (MLA Damodar Rawat) का जनता से मिलने-जुलने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को भी वे अपने गिद्धौर स्थित आवास पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना।


करीब तीन दशकों से झाझा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय दामोदर रावत ने जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में वे बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री तथा भवन निर्माण मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करवाया, जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिली।



जनता के बीच दामोदर रावत की पहचान एक मृदुभाषी और जनसेवक नेता के रूप में है। उनकी सादगीपूर्ण जीवनशैली और हर वर्ग के लोगों के साथ सहज संवाद ने उन्हें जनता के दिलों में विशेष स्थान दिलाया है। रविवार को क्षेत्रवासियों से मिलते समय भी वे बेहद आत्मीयता से मिले और सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।


जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने, सड़क निर्माण, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया। विधायक ने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।


बताते चलें कि विधायक दामोदर रावत का यह जनसम्पर्क अभियान क्षेत्र की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और विश्वास को और अधिक मजबूत कर रहा है।

Post Top Ad -