गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 अप्रैल 2025, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के पहाड़पुर मांझी टोला में खलिहान में रखे धान के पुंज और पावर ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के किसानों ने बुझाने की कोशिश की। काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग से धान, पराली और ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
घटना 26 मार्च की है। जिसे लेकर पीड़ित किसान चौरा गांव निवासी गणेश मंडल ने अंचलाधिकारी गिद्धौर को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि गिद्धौर बीडीओ एवं थाना प्रभारी को भी दी गई है।
किसान ने आवेदन में बताया है कि बीते 26 मार्च को दिन में आग लगी थी। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। पावर ट्रैक्टर ही परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन था। उसी से खेती होती थी और परिवार का भरण-पोषण चलता था। अब पावर ट्रैक्टर जल जाने से परिवार की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
वहीं ग्राम पंचायत राज कुंधुर के मुखिया ने भी घटना को सही बताया है और उचित मुआवजा हेतु अग्रेषित किया है।