कुंधुर/गिद्धौर (Kundhur/Gidhaur), 31 मार्च 2025, सोमवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के नयागांव में सोमवार दोपहर खेत में भीषण आग लग गई। जिसमें लगभग 60 हजार पुआल और करीब 50 बोझा गेहूं जल गया है। ये फसल किसान आसो यादव, प्रकाश यादव एवं राजो यादव का था।
घटना सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। जिसकी सूचना स्थानीय समाजसेवी मिथलेश यदुवंशी द्वारा गिद्धौर अंचलाधिकारी आरती भूषण एवं थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह को दी गई। कुछ समय बाद इस दमकल पहुंचा लेकिन इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया।
वहीं गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया —
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने से तीन किसानों के फसल को भारी नुकसान हुआ है।