रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 29 मार्च 2025, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के वार्ड संख्या छः में 15वां वित्त आयोग के तहत मुख्य सड़क से ट्रॉसफार्मर तक कराया गया नाला निर्माण दो साल में ही जर्जर हो गया। जिसपर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। बताया गया कि 15वें वित्त आयोग के तहत रतनपुर पीडब्लूडी रोड से ट्रांसफार्मर तक नाला निर्माण कार्य योजना संख्या 03/21-22 की प्राक्कलित राशि 5,87,650 रुपए से अभिकर्ता श्रवण कुमार एवं रतनपुर पंचायत समिति सदस्य सुनील राम द्वारा कराया गया था।
इस नाला के निर्माण होने के दो साल में ही यह जर्जर हो गया है। नाला का प्लास्टर झड़ गया है। ईंटों की कई परतें हट गई हैं। प्रमुख स्थानों पर डाले गए ढक्कन के स्लैब से भी सीमेंट, बालू का मसाला झड़ गया है और छड़ बाहर आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नाला का निर्माण तो हुआ है लेकिन इसका सदुपयोग नहीं हो पाया।
वहीं इस बारे में गिद्धौर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बिपिन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त आयोग की यह योजना प्रखंड विकास पदाधिकारी के मद के अंतर्गत आती है।