गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 मार्च 2025, शनिवार : गिद्धौर में एक छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में गिद्धौर पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर की 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ हुई थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि छात्रा द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवक को बाल गृह भेज दिया गया है। यह कार्रवाई छात्रा की सुरक्षा और न्याय के लिए की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।