गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 मार्च 2025, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत अंर्तगत वार्ड नंबर एक में अवस्थित बम बगीचा बहियार में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। आग के कारण बगीचे में लगे कई फलदार और छायादार पेड़ झुलस गए। हालांकि, वार्ड नंबर एक के युवाओं की तत्परता से आग को गेहूं की फसल तक पहुंचने से रोका गया।
आग बुझाने में लगे स्थानीय युवक निहाल सिंह, धनंजय सिंह, गौरव सिंह, अंगद सिंह, गुड्डन कुमार, ग्रामीण अशर्फी सिंह, विजय सिंह, बमबम सिंह ने बताया कि बम बगीचा बहियार में अचानक आग की लपट को उठते देखा गया। इसके बाद दर्जनों युवाओं और ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत कर बहियार में खेत पटवन को लगे दो मोटर पंप को चालू कर पानी डाल आग की लपटों पर काबू पाया गया।
यदि आग कुछ देर और भड़कती, तो आस-पास के सैकड़ों एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल भी आग के चपेट में आकर स्वाहा हो सकती थी। लेकिन युवाओं की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।