गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 मार्च 2025, गुरुवार : गिद्धौर थाना में बुधवार को एक नए अध्याय की शुरुआत हुई जब दीनानाथ सिंह ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रभारी थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया और उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पंकज यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष भोला यादव और जिला पार्षद प्रतिनिधि ललन राम मौजूद रहे और उन्होंने नए थानाध्यक्ष का अभिनंदन किया। जनप्रतिनिधियों ने दीनानाथ सिंह से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने और बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद जताई।
दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में गिद्धौर थाना के कार्यों को और भी सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने की उम्मीद है। उनके अनुभव और क्षमता से क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा और सेवा की उम्मीद है।