गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 मार्च 2025, गुरुवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतसंडा पंचायत के रविदास टोला में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल प्रमोद दास ने गिद्धौर पुलिस से लिखित शिकायत की है और मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रमोद दास ने बताया कि उनके पड़ोसी रोहित राम, कन्हैया कुमार और रोहित राम की पत्नी ने सुबह-सुबह उनके घर आकर गाली देना शुरू कर दिया। जब उनके घरवालों ने पूछा कि क्यों गाली दे रहे हो, तो रोहित की पत्नी ने कहा कि उनके घर का बच्चा उनके खेत में शौच कर दिया है। इसी बात को लेकर रोहित और कन्हैया ने प्रमोद दास को बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट के दौरान रोहित ने प्रमोद दास के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उनके स्वजनों ने उन्हें दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।
पीड़ित प्रमोद दास का आवेदन मिलते ही गिद्धौर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।