गिद्धौर : महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर में छात्रा से छेड़खानी का मामला, थाना में शिकायत दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 27 मार्च 2025

गिद्धौर : महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर में छात्रा से छेड़खानी का मामला, थाना में शिकायत दर्ज

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 मार्च 2025, गुरुवार : शिक्षा का मंदिर गिद्धौर का महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर मनचलों की हरकतों से धूमिल हुआ है। यहां एक ग्यारहवीं की छात्रा ने गिद्धौर थाना में आवेदन देकर विद्यालय में ही ग्यारहवीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार, पिता झूलो रावत एवं सुमित कुमार, पिता संजीत राम, दोनों गिद्धौर निवासी पर छेड़छाड़ करने का मामला गिद्धौर थाना में दर्ज करवाया है।
छात्रा ने अपने आवेदन में बताया है कि उक्त दोनों लड़के विद्यालय आने जाने के क्रम में एवं क्लास में भी मेरे साथ छेड़खानी करते हैं और गलत बातें कहते हैं। अभी विद्यालय में वार्षिक परीक्षा हो रही है। नियमित सेवा से साइकिल से स्कूल आती हूं। इन लड़कों के छेड़छाड़ से मैं खुद को असुरक्षित महसूस करती हूं। भविष्य में मेरे साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है।
(छात्रा ने गिद्धौर थाना में दिए गए आवेदन में दो छात्रों द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत की है)
मामले से विद्यालय के शिक्षक भी अवगत हैं। थानाध्यक्ष द्वारा इस बारे में छानबीन कर उक्त दोनों युवकों पर कार्रवाई करते हुए मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं।
(छात्रा ने इन्हीं दोनों छात्रों की लिखित शिकायत गिद्धौर थाना में दी है)
छात्रा ने सबूत के तौर पर कक्षा और रास्ते में उक्त छात्रों द्वारा छेड़छाड़ व बदतमीजी का वीडियो क्लिप भी थाना को दिया है।
वहीं महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर के विद्यालय प्रधान मंजूर आलम ने कहा —
छात्रा द्वारा मेरे पास मौखिक शिकायत की गई है। विद्यालय में भी मामले को लेकर जांच की जा रही है। छात्रों द्वारा ऐसा व्यवहार करने से विद्यालय की भी किरकिरी हुई है। जांच के बाद छात्र को टीसी देकर विद्यालय से निष्कासित करने पर भी विचार किया जाएगा।

गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। ऐसे मनचलों पर कार्रवाई की जाएगी।

Post Top Ad -