चकाई : महादलित टोला में आवास सर्वे कार्य देखने अचानक पहुंचीं डीएम अभिलाषा शर्मा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 27 मार्च 2025

चकाई : महादलित टोला में आवास सर्वे कार्य देखने अचानक पहुंचीं डीएम अभिलाषा शर्मा



चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 26 मार्च 2025, बुधवार : जमुई जिला के चकाई के महादलित टोला में आवास सर्वे के कार्य का औचक निरीक्षण जमुई जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने शौचालय और स्वच्छता से संबंधित हितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन पड़ताल की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का गहन निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर असंतुष्ट दिखीं।


उन्होंने बीडीओ को तत्काल नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि आवास सर्वे कार्य में पूर्ण पारदर्शिता दिखनी चाहिए। उन्होंने डीडीसी को इसमें विशेष रुचि लेने का निर्देश दिया और हर नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा शौचालय का इस्तेमाल किए जाने की अपील की। उन्होंने घर में अनिवार्य रूप से शौचालय निर्माण कराने का संदेश दिया और स्वच्छता अभियान की समीक्षा की।


डीएम ने ओडीएफ में तेजी लाने का भी निर्देश दिया और आवास सर्वे और शौचालय निर्माण में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने समय-सीमा के भीतर कल्याणकारी योजनाओं को पूरा किए जाने का निर्देश दिया और कहा कि कार्य में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता के हित को सर्वोपरि करार दिया।


इस अवसर पर एसडीएम अभय कुमार तिवारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post Top Ad -