गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 मार्च 2025, शनिवार : गिद्धौर थाना में ईद उल फितर, चैत्र नवरात्र, राम नवमी और चैती छठ के अवसर पर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य इन पर्वों को सामाजिक सौहार्द और शांति के साथ मनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था।
बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अंचल अधिकारी आरती भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार और शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में ईद उल फितर, राम नवमी, चैत्र नवरात्र और चैती छठ के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई।
अंचल अधिकारी आरती भूषण ने कहा कि पर्वों के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने में जन सहभागिता बहुत जरूरी है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि रामनवमी के जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करेगी।
वहीं त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पूर्व प्रमुख श्रवण यादव एवं शंभु कुमार केशरी, पतसंडा पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकु, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद, समाजसेवी कल्याण सिंह, मो. शेखावत अली, उप सरपंच मथुरा मिस्त्री ने भी अपने सुझाव दिए और प्रशासन को परस्पर सहयोग करने की बात कही। उक्त बैठक में मो. वकील, मो. इसराफिल, मृत्युंजय सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, पूर्व मुखिया नारायण यादव, नंदन यादव, अशोक यादव, पवन यादव, रतन राम, मोहम्मद शाहिद सहित कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।