गिद्धौर/जमुई (Gidhaur /Jamui), 9 मार्च 2025, रविवार : आई-सक्षम ने अपनी सफलता की दसवीं वर्षगांठ विश्व महिला दिवस पर धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर एक कदम लक्ष्य की ओर, गिद्धौर क्लस्टर के द्वारा शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर पैदल यात्रा निकली गई, जिसमें समुदाय के सदस्यों, युवा शिक्षकों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बता दें कि जमुई जिला में शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था आई-सक्षम अपने दस वर्ष पूरे कर चुकी है। इस अवसर पर 1 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में महिला दिवस के अवसर पर बानपुर, पूर्वी कोल्हुआ और कुमरडीह में एक अभियान पैदल यात्रा आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
इस क्लस्टर के वयम सदस्य परमजीत कुमार ने बताया कि महिलाओं को सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक क्षेत्रों में अवसर प्राप्त हों, ताकि वे अपने जीवन में बेहतर निर्णय ले सकें और अपनी क्षमता को पूरी तरह से विकसित कर सकें।
वहीं आई सक्षम के बडी निधि कुमारी ने बताया कि महिलाओं को अपने जीवन के बारे में खुद निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए।
इस कार्यक्रम में वयम सदस्य परमजीत कुमार, आई सक्षम बडी निधि कुमारी, एड्युलीडर शीतल, सोनाली,आदिल, शहनाज, काजल,ममता, साहिबा, अंकिता, पूनम, नेहा, स्वीटी, सजिना, लखी, सोनी, शालिनी, नाजनी, आदिल, आई सक्षम किशोरी, विद्यालयों के शिक्षक और समुदाय के अन्य सदस्य शामिल थे।