गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 मार्च 2025, रविवार : क्षेत्र के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् रहे स्व. दया नाथ झा के पुत्र अभिषेक कुमार झा को कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान जमुई के निदेशक अंशुमान ने यह सम्मान उन्हे पत्रकारिता कौशल के आधार पर संस्थान में दिए गए योगदान और दायित्व के प्रति समर्पण के लिए दिया गया है।
निदेशक अंशुमान ने बताया कि गिद्धौर में आईटी ट्रेनर के तौर पर अभिषेक सुदूर इलाकों के छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने में अपनी महती भूमिका निभाते हुए पत्रकारिता के माध्यम से भी संस्थान के कार्यों को जनसरोकार तक पहुंचाया है। प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार ने कहा कि संस्थान के प्रति अभिषेक का ये समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा अन्य के लिए प्रेरणापुंज है।
बता दें कि सामाजिक उत्थान के लिए रक्तदाता समूह व ह्यूमन राइट जैसे संस्थानों में सक्रियता, जमुई जिले के सांस्कृतिक उन्नयन के लिए जिला प्रशासन के संरक्षण पर जिले का सबसे सर्वश्रेष्ठ सम्मान ' रत्नम् ' आयोजित करवाने में कई सम्मान व पुरस्कार अभिषेक ने अपने नाम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक गतिविधियों में निरंतर योगदान देते रहने वाले अभिषेक विगत 6 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।