झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 9 मार्च 2025, रविवार : झाझा के रजला गांव में रविवार को एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन डॉ. हर्ष कुमार के देखरेख में लगाया गया। इस फ्री आई स्क्रीनिंग कैंप में आसपास देहात के कई नेत्र रोगी अपने अपने नेत्र जांच करवाने पहुंचे।
इस बारे में जानकारी साझा करते हुए डॉ. हर्ष कुमार ने बताया कि फरवरी माह से ही पूरे जमुई जिले में फ्री आई स्क्रीनिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। जो अभी तक जारी है। इसी कड़ी में रविवार को ये कैंप झाझा के रजला गांव में लगाया गया था। कैम्प में में जो भी मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित मिल रहे हैं उनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।
डॉ. हर्ष ने बताया कि निकटम भविष्य में 200 बेड का मल्टी स्पेशलटी नेत्र अस्पताल खोले जाने की योजना बन रही है। जहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन और मरीजों को लाने ले जाने के लिए बस की सुविधा निःशुल्क होगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ऐसे पहल किए जा रहे हैं, जो आगामी भविष्य में भी जारी रहेगा।