गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 मार्च 2025, रविवार : बिहार सरकार के प्रथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल फिर से बदल गया है। अब 10 और 11 मार्च को सिर्फ पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों की मौखिक परीक्षा होगी। पहले दिन दोनों पाली में परीक्षा होगी। दूसरे दिन सिर्फ पहली पाली में परीक्षा होगी।
12 मार्च को पहली पाली में पहली से पांचवी कक्षा के बच्चों के गणित की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की गणित की परीक्षा होगी। इसके बाद की परीक्षाएं होली की छुट्टी के बाद 17 मार्च से शुरू होगी। इस दिन पहली पाली में कक्षा तीन से पांच के बच्चे को हिंदी या उर्दू की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा 6 से 8 के छात्रों की हिंदी या उर्दू परीक्षा होगी।
18 मार्च को पहली पाली में कक्षा 3 से 5 के बच्चों की पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा 6 से 8 के छात्रों की विज्ञान की परीक्षा होगी। 19 मार्च को पहली पाली में कक्षा 6 से 8 के छात्रों की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा 3 से 8 तक के गैर-हिंदी भाषी छात्रों की हिंदी की परीक्षा होगी। 20 मार्च को पहली पाली में कक्षा तीन से पांच के बच्चों के अंग्रेजी की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा 6 से 8 के छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा होगी।