- रंगों की फुहार के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में लगाए चार चाँद
- आगंतुकों के लिए पारंपरिक पकवानों की रही विशेष व्यवस्था
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 मार्च 2025, सोमवार
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
फाल्गुन माह की शुरुआत होते ही चहुंओर होली का कुमार छाया हुआ है। गिद्धौर के एक निजी भवन में बरनवाल महिला ग्रुप द्वारा कंचन बरनवाल के नेतृत्व में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत लड्डू गोपाल कान्हा जी को गुलाल और भोग लगाकर किया गया। जिसके बाद बरनवाल समाज की महिलाओं ने केक काटा और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। वहीं, रंगों की फुहार के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, उत्साह और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में एकजुटता को बढ़ावा देते हैं और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं।
कार्यक्रम में भाग ले रहीं कंचन, सोनी, वीना, अंशु, प्रीति, नीलम, अर्चना, सुमन, आरती, बीना, खुशबू, बिक्की, सरिता, दीपिका, सरोज, अन्नू, मानसी, संजू व अन्य महिलाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन से सबको आपस में मिलने जुलने का और सांस्कृतिक एवं खेलकूद की गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलता है। बरनवाल महिला ग्रुप द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के आयोजन किया जाता है ताकि समाज में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। साथ ही सभी एकजुट होकर त्योहारों की खुशियां बांट सकें।
होली मिलन समारोह के दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। होली के गानों पर नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही सभी के बीच खेल का आयोजन भी हुआ। जिसमें बरनवाल समाज की महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया।