खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), देसी खबर (Desi Khabar), 10 मार्च 2025, सोमवार : जमुई जिलांतर्गत खैरा प्रखंड के हरदीमोह में स्वर्गीय अयोध्या मंडल की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण मंडल, समाजसेवी डॉ. विभूति भूषण, सरपंच अनिल रविदास, समाजसेवी अजीत कुमार, उपेंद्र मंडल और सुनील रविदास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उनका उत्साहवर्धन किया।
मौके पर अतिथियों ने कहा कि खेल हमारे भीतर एकता और अनुशासन का भाव पैदा करता है। यह हमें किसी भी काम को एकजुट होकर करने की सीख देता है। यह हमारे मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास में सहायक है। वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है। आयोजक संजय मंडल ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच खैरा और हरदीमोह के बीच खेला गया जिसमें खैरा की टीम विजयी हुई।
वहीं दूसरा मैच चौहानडीह और खंडाइच के बीच खेला गया, जिसमें चौहानडीह की टीम विजयी हुई। तीसरा मैच मलयपुर और मेजबान हरदीमोह के बीच खेला गया,जिसमें मलयपुर की टीम विजयी हुई। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल चौहानडीह और खैरा के बीच खेला गया,जिसमें खैरा की टीम विजई हुई। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 मार्च को खेला जाएगा।
इस मौके पर बिंदेश्वरी मंडल, श्यामसुंदर शर्मा, रविंद्रनाथ सिंह, रज्जू मंडल,अशोक मंडल,अजय कुमार समय दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।