गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 मार्च 2025, सोमवार : बिहार बीपीएससी टीआरई 3 शिक्षक बहाली में गिद्धौर की बहु पूजा कुमारी को सीएम नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। वे सुपौल जिला में योगदान देंगी। पूजा कक्षा छह से आठ में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका नियुक्त हुई हैं। उनकी प्रारंभिक एवं स्नातक तक की पढ़ाई शेखपुरा से हुई है। वहीं बीएड की पढ़ाई सिमुलतला से की हैं। पूजा गिद्धौर के नामी डीजे संचालक दीपक कुमार दीपू की पत्नी हैं।
ईश्वर की कृपा, परिजनों के आशीर्वाद और मित्रों के सहयोग से मेरा चयन बीपीएससी शिक्षिका पद के लिए हुआ है, जिसका औपबंधिक नियुक्ति पत्र मुझे प्राप्त हुआ है। इस संघर्ष में परिवार का मुझे भरपूर साथ मिला। शिक्षा का अलख जगाने में अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वाह करने का प्रयास करूंगी।