कुंधुर/गिद्धौर (Kundhur/Gidhaur), 13 मार्च 2025, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के गेनाडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। इसमें सभी अपने गिले शिकवे भूलकर एक हो जाते हैं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा होली की छुट्टी से पूर्व होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक एक दूसरे को बधाई दी।