गिद्धौर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिलास्तरीय टीएलएम मेला आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 11 मार्च 2025

गिद्धौर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिलास्तरीय टीएलएम मेला आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 मार्च 2025, मंगलवार : गिद्धौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Institute of Education and Training) में मंगलवार को जिलास्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।
जिसमें जमुई जिला के विभिन्न प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेला में चयनित करीब पचास शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।
गणित, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पर्यावरण आदि विषयों पर शिक्षकों ने आकर्षक टीचर लर्निंग मटेरियल (Teacher Learning Material) प्रस्तुत किया।
उक्त विषयों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिका राज्यस्तरीय टीएलएम मेला में जमुई जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीएलएम (TLM) मेला में निर्णायक के रूप में सचिन कुमार भारती, रश्मि कुमारी, तथा व्याख्याता अनीता मिश्रा थे। डायट (DIET) के प्राचार्य डॉ. नावेद खान द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग जमुई के शिक्षक शिक्षा समन्वयक ओम जी आनंद, गिद्धौर बीआरपी, बीपीएम तथा विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Post Top Ad -