गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 मार्च 2025, मंगलवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र के बनझुलिया गांव से बुधवार देर रात एक ट्रैक्टर टेलर के साथ चोरी हो गई। जिसके बाद बनझुलिया निवासी वरुण कुमार की पत्नी प्रमिला कुमारी ने गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। गाड़ी सूचक के पति के नाम से है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए जमुई थाना के सहयोग से जमुई-लखीसराय रोड से ट्रैक्टर बरामद किया गया एवं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ग्राम इनरवा, थाना खजुरी जिला धनुषा (नेपाल) निवासी दिपेंद्र उर्फ डोमा यादव के पुत्र अभिरंजन कुमार यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के साथ एक ट्रैक्टर टेलर सहित, एक होन्डा साइन मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है। वहीं उसके निशानदेही पर जुमुई-सोनपे सड़क किनारे अशोक टाउन हॉल के निकट से टेलर भी बरामद कर लिया गया है।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, धीरज कुमार के अलावे अन्य कई पुलिसकर्मी मुस्तैदी से शामिल थे ।