गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 मार्च 2025, सोमवार : भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान द्वारा गिद्धौर थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रशिक्षुओं ने थाना प्रभारी सहित दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों का तिलक लगाकर सम्मान किया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आयोजित इस कार्यक्रम में जेएसएस जमुई के कम्प्यूटर प्रशिक्षुओं ने गिद्धौर थाना परिसर के निकट मुख्य सड़क पर बिना हेलमेट पहने बाइक पर सफर कर रहे लोगों को उनके गलती का एहसास कराया। इसके साथ ही यातायात नियम समझाते हुए सावधानी व सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की अपील की। वहीं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाने का अनुरोध किया।
इस कार्य को लेकर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने प्रशिक्षुओं के साथ सड़क सुरक्षा के मुख्य विषयों पर संवादात्मक सत्र का भी संचालन किया। थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति मानवीय संवेदना को लोगों में जागृत करने की इस पहल को सराहा।