गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 मार्च 2025, शनिवार : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया ललिता देवी को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर डीएम ने कहा कि महिला शक्ति के रूप में गांव की महिला मुखिया अपने पंचायत का समग्र विकास कर रही हैं। आगे और भी अच्छे काम होते रहें और इनका भविष्य उज्ज्वल हो, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।