गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 मार्च 2025, शनिवार : प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत के केतरु नवादा गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उक्त बैठक में केतरु नवादा गांव से होकर गुजरने वाली प्रस्तावित एनएच 333 बायपास निर्माण पर ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया गया। उक्त बायपास निर्माण के लिए प्रस्तावित रूट में कई घरों को तोड़ा जाना है। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष है।
पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार यादव ने कहा कि निर्माण के लिए प्रस्तावित फोर-लेन सड़क निर्माण के लिए सरकार ने पांच किलोमीटर से अधिक लम्बाई में बाईपास सड़क की स्वीकृति देकर राजमणि महाविद्यालय के निकट मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में केतरु नवादा गांव में बड़ी आबादी को इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा। उनके घर, कार्यस्थल आदि तोड़ने पड़ेंगे। प्रस्तावित रूट पर गंगरा पंचायत का वार्ड नंबर 2 का तारडीह गांव, सेवा पंचायत का वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 12 और वार्ड नंबर 13 का केतरु नवादा गांव और सेवा पंचायत का वार्ड नंबर 14 का आधा भाग संसारपुर तुरी टोला के निवासी प्रभावित होंगे।
उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि उसी बाईपास को लगभग डेढ़ किलोमीटर और आगे नागी नहर के किनारे संसारपुर गुमटी गांव से बाहर के रास्ते में कर दिया जाए तो तीन गांवों की सघन आबादी को बेघर होने से बचाया जा सकता है। इसे लेकर ग्रामीणों के बीच प्रस्ताव पारित किया गया है। इन्हीं कार्य को चरणबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिए संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं मर्यादा का ख्याल रखते हुए विधिवत कार्य किए जाएंगे।
सर्व प्रथम प्रखंड कार्यालय गिद्धौर पर धरना के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। दूसरे दिन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीसरा राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा, चौथा केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जरूरत पड़ने पर न्याय हेतु न्याय का दरवाजा भी खटखटाया जा सकता है। उक्त बैठक में ग्रामीण पवन मोदी, इज़हार अली, अरुण मालाकार, रवि राज, विनोद यादव, सुभाष राम, गुलशन, रोहित, विक्की, अभिषेक, अरविंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।