गिद्धौर : खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों को नहीं मिला पानी–नाश्ता, शिक्षकों ने किया बवाल, बीईओ ने भी चेताया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 8 मार्च 2025

गिद्धौर : खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों को नहीं मिला पानी–नाश्ता, शिक्षकों ने किया बवाल, बीईओ ने भी चेताया

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 मार्च 2025, शनिवार : गिद्धौर स्थित महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित प्रखंडस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा आयोजन में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए विभागीय पदाधिकरियों एवं शिक्षा विभाग के कर्मियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षक बच्चन कुमार ज्योति, दिनेश रजक, संजीव कुमार, सुनील सिंह, कृष्णा राम, अर्जुन कुमार, निरंजन कुमार सिंह, राजवंश केशरी, जयकांत सिंह, सुबोध मालवीय, निरंजन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने विभागीय व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंडस्तरीय क्विज, चित्रकला, गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में प्रखंड के संबंधित विद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया।
आयोजन समिति द्वारा सुबह के 11 बजे से दोपहर के करीब 2 बजे तक बच्चों के पीने के लिए न ही पानी की व्यवस्था आयोजन स्थल पर की गई और न ही अल्पाहार की ही व्यवस्था देखने को मिली। जिससे शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के बीआरपी मनोज सिंह, केदार सिंह एवं प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की व व्यवस्था में अविलंब सुधार करने की मांग की।

वहीं इस प्रखंडस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में कुव्यवस्था की भनक जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा को मिली तो आनन फानन में कार्यक्रम स्थल महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर खेल पहुंचकर बीआरपी को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

मामले को लेकर पूछे जाने पर बीईओ तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिता से जुड़े विधि व्यवस्था में व्यवस्था में अगर अविलंब सुधार नही हुआ तो जिम्मेदार लोगों। पर विभागीय नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी।

Post Top Ad -