
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 मार्च 2025, शनिवार : होली के दौरान डीजे व किसी भी तरह के अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने पर डीजे को जब्त किया जाएगा और डीजे संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होली के दौरान अश्लील गानों को बजाने को लोग प्राथमिकता देते हैं, जो गलत है। होली आपसी भाईचारे व उत्साह का त्योहार है। इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। होली मे हुडदंग करने वालों और दूसरे की शांति मे खलल डालने वालों की खैर नहीं होगी। उक्त बातें गिद्धौर अंचलाधिकारी आरती भूषण ने शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर में होली को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में कही।
वहीं गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति शराब पीता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और शराब पीने वालों पर बिहार में लागू शराबबंदी कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक मे वैसे जगहों को चिन्हित किया गया जहां होली के दौरान पूर्व के वर्षों में कभी शांति व्यवस्था भंग हुई थी। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि होली के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों मे पुलिस गश्ती बधाई जाए ताकि हुड़दंगियों के मन में पुलिस का खौफ हो। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने लोगों की इस मांग पर अपनी सहमति जताई और उन्हें गश्ती बढ़ाने का विश्वास दिलाया।
बैठक मे एसआई उमेश प्रसाद, आयुषी कुमारी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू, दिलीप रविदास, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, शंभू केशरी, गुरूदत्त प्रसाद, दलपति शंभू यादव, मथुरा मिस्त्री सहित अन्य लोग मौजूद थे।