गिद्धौर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से लाभान्वित हो रहे लोग, बाजार को भी हो रहा आर्थिक लाभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 22 मार्च 2025

गिद्धौर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से लाभान्वित हो रहे लोग, बाजार को भी हो रहा आर्थिक लाभ



गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 मार्च 2025, शुक्रवार : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण होने से लोगों को कई तरह का लाभ हो रहा है। मुख्य रूप से इलाके में डाइट संस्थान नहीं होने से दूर दराज के संस्थानों में शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने जाना होता था। लेकिन गिद्धौर, जो कि सड़क और रेल मार्ग से सुगमता से जुड़ा हुआ है, यहां डायट संस्थान होने से शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण हेतु आने में सहूलियत होती है। साथ ही छात्रावास में रहने की व्यवस्था होने और नियमित प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों के आने से गिद्धौर बाजार के दुकानदारों को भी लाभ हुआ है। प्रशिक्षण के लिए यहां आने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी जरूरत की चीजें गिद्धौर बाजार से खरीददारी करते हैं।


वहीं परिवार के साथ प्रशिक्षण के लिए आने वाले शिक्षक शिक्षिका छात्रावास में न रहकर बाहर ही रूम लेकर रहते हैं। जिससे मकान मालिकों को भी किराए से आमदनी हो जाती है। इसके अलावा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के संचालित होने से प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी पठन पाठन के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलता है। जो कि इन विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक है।


जिलास्तरीय आयोजनों में जमुई जिला के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों का तो यहां आना होता ही है, जनप्रतिनिधि, नेता, मंत्री, विधायक एवं उच्चाधिकारियों का भी समय समय पर आगमन होता रहता है। इससे यहां की व्यवस्थाएं, साफ सफाई और अनुशासन बना रहता है।

Post Top Ad -