गिद्धौर के सत्य साईं पब्लिक स्कूल की तीन छात्राओं को भागलपुर में किया जाएगा सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 25 मार्च 2025

गिद्धौर के सत्य साईं पब्लिक स्कूल की तीन छात्राओं को भागलपुर में किया जाएगा सम्मानित



गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 मार्च 2025, सोमवार : गिद्धौर के सत्य साईं पब्लिक स्कूल के प्रथम वर्ग की छात्रा अनुप्रिया कुमारी ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में जिलास्तर पर सेकेंड रैंक प्राप्त किया है। वहीं प्रथम वर्ग की किरण कुमारी एवं प्रकृति कुमारी तृतीय स्थान लाकर जिला थर्ड टॉपर बने।


इस बारे में विद्यालय निदेशक संतोष केशरी व राजेश साह ने बताया कि यह हमारे संस्थान के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि हिंदुस्तान ओलंपियाड में जिला स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय स्थान हमारे विद्यालय से ही है। विद्यालय की शिक्षिका तनीषा कुमारी ने कहा कि उन्होंने इस सोच के साथ बच्चों को भाग नही दिलाया था की हमारे विद्यालय के बच्चे जिला टॉपर बनें, बल्कि उनमें वर्तमान समय के प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी मिले और डर दूर हो सके। गौरतलब हो की ओलंपियाड परीक्षा विद्यार्थियों को अपने कौशल को निखारने का मौका देती है। बच्चों को अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त होता है और उन्हें प्रतिस्पर्धा और सीखने का शुरुआती अनुभव मिलता है। वे आत्मविश्वास के साथ उत्तर लिखना सीखते है।


वहीं स्कूल प्रिंसिपल पूनम सरकार व निशा कुमारी ने सभी सफल बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अब इन सभी बच्चों को 27 मार्च को हिंदुस्तान ओलंपियाड की ओर से भागलपुर में सम्मानित किया जाएगा।

Post Top Ad -