गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 मार्च 2025, गुरुवार : पीएम आवास योजना फेज-2 के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। तीन महीने से यह प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान कई बदलाव भी हुए हैं। कभी प्रक्रिया को सरल किया गया तो कभी जटिल बना दिया गया। इससे लाभार्थी असमंजस में हैं। पहले ऑफलाइन आवेदन लिए गए थे, तब लाभार्थियों ने सभी जरूरी कागजात नगर निगम को जमा कर दिए थे। बाद में इसे फिर से ऑनलाइन कर दिया गया।
साथ ही कुछ नए दस्तावेज अनिवार्य कर दिए गए। इनमें पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और जमीन के कागजात शामिल हैं। इससे लाभार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। बिना एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) वाले आवेदकों की फाइल आगे बढ़ा दी जाएगी, लेकिन कार्यादेश जारी होने से पहले सभी दस्तावेजों की जांच होगी।
अगर एलपीसी नहीं होगी तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। विभागीय स्तर पर अप्रूवल मिलने के बाद आवेदनों का सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे टीम आवास निर्माण स्थल का निरीक्षण कर रही है। इस दौरान जमीन के कागजात और एलपीसी की मांग की जा रही है। करीब 70% आवेदकों के पास जमीन के कागजात तो हैं, लेकिन एलपीसी नहीं है।
हालांकि, अभी प्रखंड की ओर से इसमें सख्ती नहीं की जा रही है। फेज-2 के सभी आवेदनों की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। लाभार्थियों को सभी मापदंडों का पालन करना होगा। अभी समय है, इसलिए लाभार्थी जल्द से जल्द एलपीसी बनवा लें। कार्यादेश जारी होने के समय सभी दस्तावेजों की अनिवार्य रूप से जांच होगी।