गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 मार्च 2025, सोमवार : गिद्धौर में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया है। बीते शनिवार की शाम तीन युवकों ने घर में घुसकर एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला की पहचान राणा विश्वजीत राम की पत्नी ललिता देवी एवं उसके 12 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत गिद्धौर पुलिस से की गई है।
घायल महिला ललिता देवी ने बताया कि बीते शनिवार की शाम मैं और मेरा पुत्र रणविजय अपने घर में थे। इसी दौरान मेरे पड़ोसी संजय रावत, गोलू रावत व राहुल रावत नशे में धुत होकर गाली गलौज करते हुए अपने हाथों में लोहे का रॉड लेकर जबरन मेरे घर में घुस गए और हम दोनों को बेहरमी पीटना शुरू करना दिया। उस वक्त मेरे घर पर कोई नहीं था।राहुल रावत द्वारा लोहे के रॉड से मेरे सिर पर वार किया गया जिससे मेरा सर फट गया।
महिला ने बताया कि मेरे पुत्र रणविजय पर जानलेवा हमला करते हुए आंख पर रॉड से प्रहार किया गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। किसी तरह मेरा पुत्र घायल अवस्था में घर से बाहर भागा तब जाकर उसकी जान बच पाई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मेरे घर पर आए। जिसके बाद तीनों मेरे घर से निकल कर भाग गए।
वहीं घटना की शिकायत मिलते ही गिद्धौर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।